Ensemble Cast, Music Makers Drive The Chaos At Zorr Trailer And Song Launch

Kan Singh Sodha’s Zorr, produced by KSS Production and Entertainment and releasing in theatres on February 6, unveiled its much-awaited trailer at a high-energy launch event that also saw the release of the film’s promotional title track ‘Zorr Ka Dhakka.’ The film will be distributed pan India by UFO, marking a strong nationwide theatrical push for the horror-comedy.

Composed by Raju Singh, the song features an eclectic mix of voices including Leslee Lewis, Raju Singh, Mujtaba Aziz Naza, Pinky Maidasani, Kan Singh Sodha and Himanshu Chowdhary, adding musical punch to the film’s quirky horror tone. The lyrics are penned by Dr. (Hon) Anusha Srinivasan Iyer, while music production has been handled by Himanshu Chowdhary and Raju Singh. The track sets the mood for the film with its edgy beats and playful eeriness, perfectly capturing the spirit of chaos that defines Zorr.

Producer Kan Singh Sodha made a grand appearance at the launch along with cast members Rishabh Shukla, Sonam Arora and Vijay Singh, creative producer Shaan Singh Chowdhary, veteran singer Saapna Mukerji, and three corporate zombies who stole the spotlight with their spooky antics. Representatives from UFO and Mid-Day were also present to support the film’s nationwide release strategy.

With its mix of fear, confusion and dark humour, Zorr places strong emphasis on ensemble energy — and its cast is central to delivering the film’s distinctive tone. Set to release in theatres on February 6, the horror-comedy brings together a diverse group of performers whose chemistry fuels both the scares and the laughs. Leading the narrative are Rishab Chadha, Akash Makhija and Joy Sengupta, who anchor the film’s escalating tension as chaos unfolds in close quarters. They are joined by Sonam Arora, Prantika Das, Kavya Kashyap, Ricky Tewary, Sekhar Kanhilal and Vijai Singh, each adding layers of unpredictability, fear and sharp comic timing to the story.

Produced by Kan Singh Sodha and directed by Gourab Dutta, Zorr thrives on performances that demand precision. Speaking about the casting approach, Sodha shared, “Horror-comedy works only when actors genuinely believe in the fear. The humour then comes naturally from the situation.”

Backed by homegrown prosthetics, detailed makeup work and intense close-quarter action, the cast’s performances are heightened by the film’s immersive visual treatment. With its ensemble-driven narrative and strong pan-India release plan, Zorr positions itself as a film where collective energy becomes the engine of both suspense and entertainment as it gears up for its theatrical run on February 6.

Ensemble Cast, Music Makers Drive The Chaos At Zorr Trailer And Song Launch

निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित की हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर लॉन्च, 6 फरवरी को होगी रिलीज

मुम्बई. हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर मुम्बई के इम्पा थिएटर में लॉन्च किया गया. निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित और मिसेज रामा दीक्षित हैं जबकि निर्देशक डी. पी. सिंह (देव) हैं. डॉ अरविंद दीक्षित इस सिनेमा के लेखक भी है. डीओपी अकरम खान, एडिटर मोहम्मद सोहेल हैं. दीक्षित फिल्म प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म का नाम जितना यूनिक और कॉमेडी भरा है पिक्चर की कहानी भी उतनी ही रोचक है.

डिजि फिल्मिंग के समर के. मुखर्जी का विशेष आभार प्रकट किया गया जिनका इस पिक्चर को बनाने में बहुत सहयोग रहा. इस अवसर पर साउथ एक्ट्रेस सांची राय भी गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं जिन्होंने ट्रेलर की प्रशंसा की.

फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रिओम गुज्जर, जान्हवी चौहान, जाहिद एम शाह, सुनीता चौहान, रमेश गोयल, दीपू श्रीवास्तव, राज मल्होत्रा, अंजुम खान, नवीन स्टीफन, रिंकू रंगीला का नाम उल्लेखनीय है. फिल्म के ट्रेलर लांच पर प्रोड्यूसर सहित कई मेहमान भी मौजूद थे. सभी ने फिल्म के ट्रेलर की सराहना की. फिल्म के निर्माता ने कहा कि फिल्म की कहानी हर मोड़ पर रहस्य से भरी है.

कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने स्टेज पर कॉमेडी की उन्होंने फिल्म में अच्छा रोल भी निभाया है. रमेश गोयल ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर राकेश भदोरिया भी इस मौके पर मौजूद थे. संगीतकार दिलीप सेन ने भी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

बता दें कि निर्देशक डी पी सिंह (देव) एक हिंदी फिल्म बेलगाम बना चुके हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अरविंद दीक्षित के सहयोग का विशेष ज़िक्र किया जिनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं था।

निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित ने कहा कि फिल्म क्षेत्र में ये मेरा पहला कदम है. समर मुखर्जी का संपर्क सोशल मीडिया से मिला. इनके इंस्टीट्यूट से सीखा, काफी कठिन काम लगा. हिन्दी साहित्य का प्रवक्ता हूं कॉलेज का प्रधानाचार्य हूं. समर जी ने मेरी लिखी कहानी पसन्द की. मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूं. मैं गुरु को भगवान का दर्जा देता हूँ. परिस्थितियों के अनुकूल न होने के बावजूद और कम संसाधनों के बावज़ूद फिल्म बनाने का निर्णय लिया. डायरेक्टर देव जी मिले जिनका स्वभाव अच्छा लगा. 11 सितम्बर से राजस्थान में शूटिंग शुरू की. सभी कलाकारों ने उस धूप और गर्मी को बर्दाश्त किया. मै शंकर भगवान को बहुत मानता हूँ. ईश्वर की मर्जी से ही हर काम होता है. सौभाग्य है कि फिल्म अब रिलीज होने तक पहुँच गई है और 6 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी.

निर्देशक देव जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि डॉ. साहब ने खुली आजादी दी. डीओपी ने बहुत अच्छा काम किया. सभी कलाकारों ने शानदार एक्ट किया टीम वर्क के कारण फिल्म बन पाई.

फिल्म के डायलॉग बहुत अच्छे हैं “प्रभु भाव के भूखे हैं घि के नहीं”.

धड़कनो की सुन और टाइटल गीत अच्छा है. फिल्म मे निर्माता निर्देशक ने अभिनय भी किया है.

समर के. मुखर्जी ने कहा कि ट्रेलर देखकर फिल्म देखने की इच्छा हो रही है. फिल्म बनाने के लिए पैसे की नहीं जुनून की जरुरत होती है और डॉक्टर दीक्षित जी को ढेर सारी बधाईयाँ. उन्होने बेहतर प्रयास किया है.

संगीत जे.के. आजमी, पी मैक्स ने दिया है. लेखक डॉ. अरविंद दीक्षित हैं जबकि बीजीएम प्रियराज मंडल का है. मेकअप संदीप यादव, रिंकू रंगीला ने किया है, लाइट और उपकरण प्रवीण कुमार द्वारा दिया गया. आर्ट डायरेक्टर सी पी सेन, साउंड मिक्सिंग प्रभात कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर अजय के यादव, क्रिएटिव प्रोड्यूसर जाहिद एम शाह, क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ अरविंद दीक्षित हैं और डीआई अशोक वर्मा ने किया है.

लेखक निर्माता डॉ. अरविंद दीक्षित की आगामी फिल्में हैं धन्य धेनु, पलक पुतली, ढैया और भोला. इनकी स्क्रिप्ट तैयार है और मार्च 2026 से फिल्म धन्य धेनु की शूटिंग होगी.

   

निर्माता डॉ अरविंद दीक्षित की हिन्दी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” का ट्रेलर लॉन्च, 6 फरवरी को होगी रिलीज

भारत रत्न तथा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पत्नी रमाबाई अंबेडकर के त्याग बलिदान और जीवन संघर्ष की कहानी है बॉलीवुड फिल्म रमाई

रमाई कहानी है एक ऐसी महिला की जिसने अपने चार बच्चों का बलिदान  बहुजन समाज के उत्थान के लिए कर दिया । एक ऐसी दलित महिला जिसने  गोबर के उपले और लकड़ियां बेचकर पति के शिक्षा के लिए विदेश में पैसे भेजे। रमाई फिल्म है एक ऐसी महिला की सच्ची कहानी जिसके पास अपने बच्चों के कफन के लिए भी पैसे नहीं थे।  विश्व के इतिहास में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है परंतु उनकी इस सफलता और सम्मान  प्राप्त होने के पीछे उनकी पत्नी रमाबाई भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण सहयोग रहा जिसे आज तक संपूर्ण विश्व नहीं जान पाया। उस महान माता रमाई के संघर्षों को दुनिया से वाकिफ कराने के लिए नीतूराज प्रोडक्शन हाउस  ने फिल्म रमाई के माध्यम से यह कार्य किया है यह फिल्म छत्तीसगढ़ में बनी है और प्रेरणा यूनिवर्सल प्रोडक्शन हाउस भिलाई इसके प्रेजेंटर है। इस फिल्म के निर्माता कृष्ण चौहान है। इस फिल्म में आपको बॉलीवुड के कलाकार रजा मुराद जी आरक्षण के जनक शाहू महाराज के ऐतिहासिक किरदार में नजर आएंगे।साथ ही नत्था उर्फ ओम्कार दास मानिकपुरी डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के बड़े भाई की भूमिका में है।डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की भूमिका नवोदित कलाकार डॉ उदय कुमार ने निभाई है तथा मुख्य भूमिका रमाई के किरदार में प्रेरणा धाबर्डे है। शुभ मधुर गीतों से सजी इस फिल्म में आपको हर परिस्थिति में संघर्ष करने की नारी की सच्ची कहानी नजर आएगी जिससे भारत का हर व्यक्ति प्रोत्साहित होगा और अपने मां बहन और बेटी को सम्मानित करेगा।

इस फिल्म के निर्देशक और लेखक कबीर दा है गीतकार डॉ श्री्कृष्ण राऊत और गौतम शेन्डे हैं । बॉलीवुड सिंगर वैशाली माडें, संजीवनी बिलोन्डे दिनेश अर्जुना और डॉक्टर नेहा राजपाल की मधुर आवाज को संगीतकार दिनेश अर्जुना ने कर्ण प्रिय संगीत से सजाया है।

सहायक निर्माता राजकुमार रामटेके,आर्ट डायरेक्टर प्रवीण वासनिक, प्रोडक्शन हेड शैलेंद्र भगत,सिनेमैटोग्राफर सुमित सोनी,साउंड रिकॉर्डिस्ट बाबू खामशा ने अपना संपूर्ण योगदान फिल्म को बेहतर बनाने के लिए दिया है

।*बाल कलाकार क्वीनल मुनेश्वर और हिमांशु ऊके महत्व्पूर्ण भूमिका निभाई है । अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में प्रतिमा मिश्रा ,अर्चना  रंगारी, डॉक्टर दिवाकर रंगारी,डॉक्टर नानाजी मेश्राम, श्रेयांश मेश्राम,पार्थ मेश्राम, प्रबुद्ध बांगरे, विजय बोरकर संकेश राहुलकर नरेंद्र खोबरागड़े जेबी पाटिल ,अशोक देवलिया, संजय बंसोड़,  सुवर्णा नलोन्डे , प्रियंका ,संजय वानखेडे   ,राया बागडे और भारती खांडेकर आदि शामिल हैं

भारत रत्न तथा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की पत्नी रमाबाई अंबेडकर के त्याग बलिदान और जीवन संघर्ष की कहानी है बॉलीवुड फिल्म रमाई

Ed-A-Mamma Expands Its Universe With The Launch Of Baby Care

~ A gentle, expert-approved range crafted to keep Your Baby safe~

Ed-a-Mamma, the purpose-driven children’s lifestyle brand founded by Alia Bhatt, today announced its entry into the baby and kids personal care category, marking a key step in the brand’s multi-category growth journey. This expansion goes beyond apparel, toys, books, and bedding into everyday essentials designed for conscious families, bringing safety, sustainability, and care into daily routines.

The new category was unveiled at Jio World Drive, Mumbai, in the presence of founder, Alia Bhatt, alongside the premiere of the Your Baby Safe digital film and an intimate panel discussion with paediatrician Dr Vinit Samdani, dermatologist Dr Sangeeta Shah and parents Durjoy Datta and Avantika Mohan. The conversation focused on ingredient safety, sustainability, and the evolving needs of today’s families.

Built around a Gentle, Kind, Conscious promise, the range includes thoughtfully formulated essentials for everyday baby care, including head-to-toe baby wash, baby lotion, massage oil, talc-free powder, anti-rash balm, wet wipes, and laundry care. All products are dermatologically tested, hypoallergenic, and paediatrician-recommended, made with natural, plant-derived actives, and are vegan, cruelty-free, and free from parabens, sulphates, talc, mineral oils, and harsh chemicals.

Speaking on the expansion, Alia Bhatt, Founder, Ed-a-Mamma, said, “Ed‑a‑Mamma has always been about growing with families, listening to what parents need and creating products that feel safe. Expanding into baby care is an exciting new chapter for the brand, because we’re all about making everyday routines a little easier. Parenting is a shared journey, and through this expansion we want to support moms, dads and caregivers with essentials that are gentle, thoughtful and sustainable.”

In line with Ed-a-Mamma’s sustainability commitments,  for every unit purchased, 0.5 kg of plastic is kept out of nature and landfills through supported waste recovery initiatives in India. These programmes go beyond plastic removal to enable safe, dignified livelihoods for waste workers, reinforcing the brand’s belief that responsible choices, however small, can create meaningful impact for both people and the planet.

Alia further added, “We spent a lot of time thinking about packaging, because being conscious has always been part of who we are. Recycled plastic isn’t always safe for baby care, so we chose virgin, food-grade bottles – but we’re taking responsibility for the planet too. Every bottle we make is part of our plastic-positive approach, helping to divert more plastic from landfills than we use.”

Brand DVC: Introducing Ed-a-Mamma’s babycare

The Your Baby Safe range is now available on  www.edamamma.com and at Ed-a-Mamma flagship stores across Mumbai, Pune, Noida, Hyderabad and Bengaluru.

Ed-A-Mamma Expands Its Universe With The Launch Of Baby Care

Visionary Founder & Director of Renez, M Kabeer Khan

Latest Photos Of Welknown M Kabeer Khan Visionary Founder & Director of Renez Company

Renez Company is into the business scene with a vibrant, multifaceted vision that encompasses fashion, electronics, and e-commerce, all while aiming to showcase the brilliance of Indian craftsmanship on a global scale. With Renez, it is  not just creating a brand; they’re igniting a movement that embodies ambition, innovation, and a deep pride in Indian artistry.

Renez is set to become a name to remember, merging traditional Indian artistry with a modern twist. For international clients, Renez is focusing on exquisitely handcrafted wedding gowns, intricately braided garments rooted in Indian tradition, and exclusive designs such as beaded evening gowns, Somali dirac, kaftan dresses, beaded fabrics, beaded panels, and luxurious georgette wrappers, blending cultural heritage with global appeal.

Renez isn’t just a company; it embodies the spirit of modern Indian ambition, seamlessly merging creativity with business and honoring tradition while embracing technology.

Latest Photos Of Welknown M Kabeer Khan Visionary Founder & Director of Renez

जदयू दिल्ली प्रदेश द्वारा “मकरसंक्रांति महोत्सव” के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन

आयोजन को सफल बनाने में जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर की भूमिका अहम,नालंदा (बिहार) के मूल निवासी हैं

दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड), दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रविवार, 18 जनवरी 2026 को पारंपरिक दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम “मकरसंक्रांति महोत्सव” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत उत्साह, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में युवा,जदयू दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ब्रज किशोर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। वे मूल रूप से मखदुमपुर, नालंदा (बिहार) के मूल निवासी हैं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया।

कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इसमें विशेष रूप से बिहार एवं उत्तर प्रदेश से जुड़े लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली। उपस्थित जनसमूह ने अपनी परंपरा, लोक-संस्कृति और आस्था से जुड़े इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया।

दही-चूड़ा भोज के माध्यम से मकरसंक्रांति महोत्सव ने सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और आपसी भाईचारे का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक पर्वों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

जदयू दिल्ली प्रदेश द्वारा “मकरसंक्रांति महोत्सव” के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन

गाँव की याद दिलाती माही श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ में उड़ाया गर्दा, गोल्डी यादव ने दिया साथ

भोजपुरी गीत-संगीत की बात होते ही भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का नाम अव्वल दर्जे पर आता है। इस म्यूजिक कंपनी से हमेशा भोजपुरी लोक संस्कृति से जुड़े हुए गाने रिलीज किये जाते हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ संगीतप्रेमियों के बीच रिलीज किया गया है। जिसे मधुर आवाज में भोजपुरी की पॉपुलर गायिका गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। ये लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने में गांव की लोक संस्कृति, देहात का रहन-सहन दिखाया गया है, जोकि बहुत ही प्यारा और मनमोहक लग रहा है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने परदेसी पिया को कीपैड वाले सस्ते फोन से कॉल कर रही है और उसे वापस अपने घर आने के लिए तथा परिवार के साथ रहने के लिए जोर दे रही है। इस गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव एकदम सिंपल देहाती लुक में साड़ी पहने नजर आ रही है। वह मिट्टी के बने हुए कच्चे मकान के दरवाजे पर चारपाई पर बैठकर फोन पर बात कर रही है और गाँव के लोग घर गृहस्थी के काम जुटे हुए हैं। इस गाने का वीडियो देख रहे लोगों को पूरी तरह से गांव की ओर लेकर चला जाता है। शहरों में बैठे लोग इस गाने के वीडियो देखकर अपने आप को अपने गांव घर परिवार से जोड़कर देख रहे हैं। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पति को समझाते हुए कह रही है कि…

‘निक नाही लागता कवनो रे खनवा, सजनवा आवा ना, त लव यू कहता कंगनवा, सजनवा आवा ना…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गोल्डी यादव ने अपनी आवाज़ में गाया है, जबकि वीडियो में माही श्रीवास्तव अपने पारंपरिक अंदाज़ और हसीन अदाओं से गाँव की याद दिलाती नज़र आ रही हैं। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘गाँव देहात और घर परिवार से जुड़े इस सांग में काम करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को  प्यार देने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं। इस गीत को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

गाँव की याद दिलाती माही श्रीवास्तव ने भोजपुरी लोकगीत ‘लव यू बोलता कंगनवा’ में उड़ाया गर्दा, गोल्डी यादव ने दिया साथ

भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा’ 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत में होगी रिलीज़

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा (UMA)’ आगामी 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

फ़िल्म ‘उमा’ का निर्माण जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि इसकी कहानी और निर्देशन की ज़िम्मेदारी अनंजय रघुराज ने संभाली है। फ़िल्म की सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं। इसे रत्नाकर कुमार और जितेंद्र गुलाटी द्वारा प्रस्तुत किया गया है और फ़िल्म का बैनर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड है।

इस फ़िल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि,“‘उमा’ मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो समाज से जुड़ी भावनाओं और सच्चाइयों को दर्शाती है। हमने इस फ़िल्म को बहुत मेहनत और ईमानदारी से बनाया है। पूरी टीम ने दिल से काम किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फ़िल्म पसंद आएगी। 6 फ़रवरी 2026 को जब यह फ़िल्म सिनेमाघरों में पहुंचेगी, तब दर्शक इसे अपना भरपूर प्यार देंगे।”

फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के कई चर्चित और प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे। माही श्रीवास्तव और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके अलावा फ़िल्म में अमरेंद्र शर्मा, शंभू राणा, पुष्पेंद्र राय, नेहा सिंह, अंशु तिवारी, मोना राय, राकेश त्रिपाठी, सी.पी. भट्ट, रितम श्री, पारुल प्रिया और बबीता सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म के तकनीकी पक्ष की बात करें तो कार्यकारी निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। अरविंद तिवारी और राकेश त्रिपाठी ने फ़िल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। के. वेंकट महेश ने छायांकन (DOP) की ज़िम्मेदारी निभाई है। फ़िल्म का संगीत मशहूर संगीतकार साजन मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि गीत धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं। गानों को अपनी आवाज़ दी है कल्पना पटवारी, प्रियंका सिंह, सुगम सिंह और किरण कश्यप ने।

फ़िल्म के अन्य प्रमुख तकनीकी सदस्यों में लाइन प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, बैकग्राउंड स्कोर अयान मकवाना, आर्ट डायरेक्टर राम दुलारे एवं मिलिंद सिंह, संपादक प्रीतम नाइक, और डीआई मनींदर सिंह (बंटी) शामिल हैं। फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो में किया गया है, जबकि कॉस्ट्यूम डिज़ाइन नानू फैशन डिज़ाइनर द्वारा तैयार किए गए हैं।

फ़िल्म के प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा, उदय भगत और रामचंद्र यादव संभाल रहे हैं। फ़िल्म का संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा।

कुल मिलाकर, दमदार कहानी, अनुभवी कलाकारों और मजबूत तकनीकी टीम के साथ ‘उमा (UMA)’ भोजपुरी सिनेमा में एक यादगार फ़िल्म साबित होने की पूरी उम्मीद है। दर्शकों को अब बेसब्री से 6 फ़रवरी 2026 का इंतज़ार है।

भोजपुरी फ़िल्म ‘उमा’ 6 फ़रवरी 2026 को पूरे भारत में होगी रिलीज़

कोरमा प्रेतशिला मैदान में भव्य जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, 25 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता

गया (बेलागंज)। कोरमा प्रेतशिला मैदान में गुरुवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक मनोरमा देवी के नेतृत्व में जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें बेलागंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों से 25,000 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोरमा देवी एवं उनके पुत्र, युवा समाजसेवी रॉकी यादव द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त करने के उपरांत सभी आगंतुकों के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा एवं तिलकुट का सामूहिक भोज भी कराया गया। इस मानवीय पहल से ठंड के मौसम में लोगों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलकता रहा। उपस्थित लोगों ने विधायक एवं उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दुआएं दीं।

इस अवसर पर विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि बेलागंज विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाया है, उसी विश्वास की जिम्मेदारी को निभाते हुए वे जाड़ा, गर्मी, बरसात—हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका संकल्प है और जनता की भलाई के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

वहीं युवा समाजसेवी रॉकी यादव ने कहा कि वे हमेशा आम लोगों के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं को करीब से समझते हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण तथा दही-चूड़ा व तिलकुट का भोज कराने का यह छोटा-सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बेलागंज विधानसभा के कोने-कोने से आए लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। वे निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे और अनर्गल बातों से दूर रहकर विकास की राजनीति करेंगे—और विकास करके दिखाएंगे।

कार्यक्रम में बेलागंज प्रखंड के प्रतिनिधि अनिल सिंह, जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, मुखिया प्रकाश यादव, रंजेश सिंह, राजेश सिंह, आदित्य यादव, पूर्व मुखिया अजीत यादव, विजय यादव, पंचायत समिति सदस्य संजीत कुमार पांडे, उपेंद्र कुमार, समाजसेवी एवं जदयू नेत्री पूनम कुशवाहा, भाजपा नेत्री करुणा सिंह, समाजसेवी सुबोध यादव, वीरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, पप्पू कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सेवा, सहयोग और जनविश्वास की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

कोरमा प्रेतशिला मैदान में भव्य जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, 25 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता